Kamaal Ka Bhopal: शहरी विकास के रोडमैप पर अहम बैठक, एसीएस और क्रेडाई के बीच हुई व्यापक चर्चा

0


भोपाल।
‘कमाल का भोपाल’ रिपोर्ट पर अमल को लेकर क्रेडाई और नगरीय प्रशासन विभाग के बीच 1 जुलाई को उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस दौरान एआई लाइटहाउस, लॉजिस्टिक्स और रियल एस्टेट सुधारों पर ठोस संवाद हुआ। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को तीन प्रमुख विज्ञापन सौंपे। 

गौरतलब है कि यह बैठक मंत्रालय में हुई। इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास संजय शुक्ला और क्रेडाई भोपाल के प्रतिनिधिमंडल के बीच संवाद हुआ। बैठक में राजधानी के दीर्घकालीन नियोजित विकास, ‘कमाल का भोपाल’ अभियान के क्रियान्वयन, और रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े जमीनी मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।


क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक ने एसीएस को 3 विस्तृत ज्ञापन सौंपे:

1. कॉलोनी विकास नियम में संशोधन सुझाव:

— ऑनलाइन फीस जमा व्यवस्था, डीम्ड परमिशन की स्पष्टता, अतिरिक्त आश्रय शुल्क की समाप्ति, भूखंड बंधक के नियमों को हटाने जैसे विषयों पर ठोस सुझाव प्रस्तुत किए गए ।

2. RERA संचालन में व्यावहारिक समस्याएं:

— गलत सीए सर्टिफिकेट फॉर्मेट, पंजीकरण में अनावश्यक विलंब, और अवैध रूप से नियुक्त एनफोर्समेंट ऑफिसरों द्वारा आदेश पारित किए जाने की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया गया ।

3. शहरी विकास में पारदर्शिता और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों की नियमित समीक्षा की मांग

— मास्टर प्लानिंग, कलेक्टर गाइडलाइन विसंगतियाँ, स्वीकृति प्रक्रिया की समय-सीमा जैसे विषयों पर समाधान की मांग।


बैठक के प्रमुख बिंदु:

• एसीएस ने बताया कि राज्य सरकार सभी प्रमुख महानगरों के मास्टर प्लान और भोपाल–इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन की योजना आधुनिक प्लानिंग टूल्स और बिग डेटा एनालिटिक्स से कर रही है। महानगरों की लंबित मास्टर प्लानिंग अंतिम चरणों में है।

• प्रदेश में शीघ्र ही एक रियल एस्टेट कॉन्क्लेव का आयोजन इंदौर में किया जाएगा जिसमें देशभर के शीर्ष डेवलपर्स शामिल होंगे।

• क्रेडाई भोपाल को इस कॉन्क्लेव में राज्य और राष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर निवेश आकर्षित करने प्रयास करने को कहा गया है।

• उन्होंने स्पष्ट किया कि आज का रियल एस्टेट केवल हाउसिंग तक सीमित नहीं है बल्कि लॉजिस्टिक्स, इंडस्ट्रियल हब, डेटा सेंटर और एआई इंफ्रा के विकास का भी प्रमुख कारक है।


सांस्कृतिक सौगात:

बैठक के अंत में क्रेडाई अध्यक्ष मनोज मीक ने राजा भोज की नवशिल्पित कलात्मक प्रतिमा एसीएस को भेंट की। प्रतिमा की ऐतिहासिक एवं सौंदर्यपरक डिटेलिंग ने सभी उपस्थितों का ध्यान खींचा और विभागीय अधिकारी भी इसकी सराहना करते दिखे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!