दुनिया में एक ऐसा सीईओ है, जिसकी रोज की कमाई 6.1 बिलियन डॉलर (करीब 57,800 करोड़ रु) यानि 156 करोड़ रुपए रोज. उनका नाम एलेक्स कार्प है. वह अमेरिका में रहते हैं. एक टेक्नॉलॉजी कंपनी के सीईओ हैं.
इस कंपनी का नाम पैलेंटिर टेक्नोलॉजीज है. वह इस कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ हैं. न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 में एलेक्स कार्प दुनिया के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ थे. ये बात दूसरे सोर्सेज ने भी कही है. वर्ष 2025 में भी वह सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ में एक हैं. सीईओ की आय में न केवल नकद वेतन, बल्कि स्टॉक अवार्ड्स, ऑप्शंस और अन्य प्रोत्साहन शामिल होते हैं.
एलेक्स कार्प का पूरा नाम अलेक्जेंडर कार्प हैं. वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने तकनीकी दुनिया में अपनी अनूठी छाप छोड़ी है. उनकी कंपनी डेटा एनालिटिक्स कंपनी है, जिसने सरकारी और निजी क्षेत्रों में डेटा संबंधी फैसलों की प्रक्रिया को ही बदल दिया है. उनकी लीडरशिप, फिलास्फर बैकग्राउंड, लाइफ स्टाइल और टैक्निक इनोवेशंस ने तकनीकी उद्योग में चर्चित व्यक्तित्व बना दिया है.
फिलास्फी में पढ़ाई की है
उनका 2 अक्टूबर 1967 को न्यूयॉर्क में हुआ. पिता एक डॉक्टर और मां एक कलाकार थीं, जिसने उन्हें बचपन में एक संतुलित वैचारिक और रचनात्मक वातावरण मिला. कार्प ने हैवरफोर्ड कॉलेज में फिलास्फी से ग्रेजुएट किया. दर्शनशास्त्र में उनका जबरदस्त झुकाव उनके करियर में भी महत्वपूर्ण साबित हुआ.
हैवरफोर्ड के बाद कार्प ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई की. फिर फ्रैंकफर्ट यूनिवर्सिटी में दर्शनशास्त्र में पीएचडी की. क्या आपको लगता है कि इस पढाई से कोई तकनीक उद्यमी बन सकता है लेकिन वह बने. क्योंकि इस पढाई ने उन्हें एक अनूठी सोच दी.