सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुजरात के निवेशकों को दिया निमंत्रण, बताया क्यों करें एमपी में निवेश, क्या हैं संभावनाएं?

0


- सूरत में आयोजित 'इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनीटीज इन मध्यप्रदेश'

- गुजरात के उद्योगपतियों-निवेशकों ने जताई मध्यप्रदेश में इन्वेस्टमेंट की इच्छा

- मिले 15710 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव, सृजित हो सकते हैं 11250 से अधिक रोजगार

भोपाल/सूरत। 'भगवान श्रीकृष्ण ने द्वारिका बसाकर ये दिखा दिया कि बिना गुजरात किसी का भी उद्धार अधूरा है। गुजरात के उद्योगपति सनातन के आधार पर जीवन जीते हैं। वे सहजता और सरलता से जीवन जीते हैं। गुजरात की भूमि प्रतिभाशाली है। भारत की आजादी में महात्मा गांधी का योगदान कोई नही भूल सकता। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक पूरा देश बना दिया। उनकी विशेषताएं दुनिया ने देखीं। देश की आजादी के बाद उनके सामने बहुत बड़ी चुनौती थी। सारी रियासतों को एक छतरी के नीचे लाना कोई आसान काम नहीं था।' यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 29 जून को कही। सीएम डॉ. यादव गुजरात के सूरत में आयोजित 'इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनीटीज इन मध्यप्रदेश' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गुजरात के निवेशकों को मध्यप्रदेश की विशेषताओं के बारे में बताया और निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने उद्योगपतियों-निवेशकों से संवाद भी किया। इस दौरान कई निवेशकों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश में निवेश की इच्छा भी जताई। इंटरेक्टिव सेशन के दौरान सीएम डॉ. यादव ने अहमदाबाद में प्रदेश का कार्यालय खोलने की भी घोषणा की। उद्योगपतियों के इस सम्मेलन में 15710 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इससे 11250 से अधिक रोजगार सृजित होने की सम्भावना है।


गौरतलब है कि, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। उसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत की विश्व में कोई गिनती नहीं थी। हम अर्थव्यवस्था में 11 नंबर पर थे। हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे साथ हैं। उनके नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा है। पन्ना भले ही मध्यप्रदेश से निकलता हो, लेकिन निखरता सूरत में है। कपास मध्यप्रदेश में है, लेकिन कपड़ा सूरत में बन रहा। इससे इस शहर का अनुशासन और कार्यपद्धति का पता चलता है। उन्होंने कहा कि गुजरात न केवल देश, बल्कि विश्व का मोर मुकुट है। कम खर्च में व्यवस्थाओं का बेहतर से बेहतर से प्रबंधन करना गुजरात को आता है। हमारी सरकार ने व्यापार के लिए सुगतमा-वचनबद्धता से काम किया है। 


मध्यप्रदेश के हर सेक्टर में कई संभावनाएं - सीएम डॉ यादव

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि उद्योगपति का पैसा सीधे उसके खाते में जाना चाहिए। अब मध्यप्रदेश बदल गया है। आज की स्थिति में एमएसएमई, लघु-भारी उद्योग सहित सारे सेक्टर में सरकार पर किसी का बकाया नहीं है। प्रदेश में जमीन आसानी से मिल रही है। हमारे यहां रेडिमेड, टूरिज्म में बड़ी संभावनाए हैं। अब तो प्रदेश में चीता भी दिखाई दे रहा है। धार्मिक पर्यटन, हेल्थ सेक्टर में भी काफी संभावनाएं हैं। हम उद्योगपतियों को सहयोग करने के लिए मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम का एक कार्यालय मध्यप्रदेश में भी खोल रहे हैं। इससे हमारे संबंध और प्रगाढ़ होंगे।


उद्योगपतियों से निवेश को लेकर विस्तृत चर्चा हुई- सीएम डॉ. मोहन यादव

सीएम डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर हमने आज विश्व की डायमंड सिटी सूरत के दौरे पर 'इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनीटीज इन मध्यप्रदेश' विषय पर आयोजित इंटरेक्टिव सेशन में भाग लिया। इस संवाद सत्र में 400 से अधिक उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस यात्रा के दौरान मैंने सूरत एवं गुजरात के अन्य शहरों के विभिन्न सेक्टर के उद्योगपतियों से चर्चा कर मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया। टेक्सटाइल, कैमिकल, फार्मा, इंजीनियरिंग, और जेम्स एंड ज्वेलरी जैसे क्षेत्रों के निवेशकों से विस्तृत चर्चा हुई। प्रदेश की 18 नई निवेश नीतियों, ईज ऑफ डूइंग बिज़नस और रेडी-टू-मूव इंफ्रास्ट्रक्चर आदि को प्रजेंटेशन के माध्यम से निवेशकों को अवगत करवा गया। इस संवाद के दौरान, मैंने 18 से अधिक उद्योग जगत के प्रतिनिधियों-कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों से वन-टू-वन बैठकें कीं। प्राथमिक प्रस्तावों के अनुसार, 15710 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे 11250 से अधिक रोजगार सृजित होने की सम्भावना है।


उद्योगपतियों ने क्या कहा

कार्यक्रम में एसआरके ग्रुप के अध्यक्ष गोविंदभाई ढोलकिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश का यह सबसे उपयुक्त समय है। अपने उद्योग का विस्तार करें और सिंगल विंडो सिस्टम जैसी सुविधाओं का लाभ उठाकर भारत के हृदय प्रदेश में भविष्य को सुरक्षित बनाएं। वेलस्पन ग्रुप के अध्यक्ष और प्रमुख (कॉर्पोरेट मामले और रणनीतिक योजना) चिंतन ठाकर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में औद्योगिक नीतियों का धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन रहा है। आगामी समय में 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हम मध्यप्रदेश में करने जा रहे हैं। मिलेनियम बेबी केयर एंड केयरफिट इंडस्ट्रीज  के संस्थापक रामप्रकाश बेरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश केवल देश का हृदय स्थल ही नहीं, बल्कि उद्योगों का भी हृदय स्थल बनता जा रहा है।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में जिस तरह से उद्योगों को सहयोग और प्रोत्साहन दिया जा रहा है, वह सराहनीय है। उद्योग हितैषी स्पष्ट नीतियां, सरल प्रक्रिया और सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम जैसी विशेषताओं के कारण उद्योगपति यहां निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं। इनके अलावा टोरेंट पावर के डायरेक्टर जिगिसभाई मेहता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!