इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हाल ही में दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक ड्राइवर ने ट्रक से डॉगी को कुचल दिया था। वह धीरे-धीरे डॉगी के पास आया और उसे बेरहमी से कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पेटा इंडिया का कहना है कि ड्राइवर ने न ट्रक रोका और न डॉगी की किसी तरह की मदद की। पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA India) और पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) इंदौर के प्रियंशु जैन ने इंदौर पुलिस के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए।
गौरतलब है कि यह घटना इंदौर में 26 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 11 बजे घटी। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 325 और "पशु क्रूरता निवारण अधिनियम" (PCA अधिनियम), 1960 की धारा 11 के तहत एफआईआर दर्ज की। मृत डॉगी का पोस्टमार्टम उसी दिन किया गया।
PETA इंडिया की क्रूएल्टी रिस्पॉन्स कोऑर्डिनेटर, सिंचना सुब्रमण्यन ने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि सड़क पर जिम्मेदारी से वाहन चलाना और किसी भी दुर्घटना की स्थिति में रुकना अत्यंत आवश्यक है। लेकिन इस मामले में, ट्रक की धीमी गति यह भी सवाल खड़ा करती है कि कहीं यह जानबूझकर तो नहीं किया गया। हम अन्नपूर्णा थाने के प्रभारी अजय नैयर का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने एफआईआर दर्ज कर एक सख्त संदेश दिया है कि पशुओं के प्रति क्रूरता, लापरवाही से वाहन चलाना और पशुओं को तड़पता छोड़ देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
PETA इंडिया जो इस धारणा में विश्वास रखता है कि, "पशु मनुष्यों द्वारा दुर्व्यवहार सहने के लिए नहीं है, सभी लोगों से अपील करता है कि अगर उन्हें कोई घायल पशु दिखाई दे तो वे तुरंत किसी पशु चिकित्सक या पशु बचाव समूह से मदद के लिए संपर्क करें। साथ ही यह भी बेहद ज़रूरी है कि जब तक उस पशु को सही इलाज और देखभाल न मिल जाए, तब तक उसके पास रुके रहें। PETA इंडिया एक 24x7 पश आपातकालीन हेल्पलाइन 9820122602 पर कॉल करके स्थानीय सहायता और सलाह ली जा सकती है।
