Growth Conclave: कॉन्क्लेव से पहले शासन-क्रेडाई भोपाल ने की अहम चर्चा, कौन-कौन हुआ शामिल?

0


*क्रेडाई-शासन संवाद में ‘ग्रोथ कॉन्क्लेव’ की तैयारी
*ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025 पर संयुक्त रणनीतिक चर्चा

भोपाल। ‘ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 – बिल्डिंग सिटीज़ ऑफ़ टुमॉरो’ की तैयारी के तहत 5 जुलाई को शहरी विकास एवं आवास विभाग और क्रेडाई के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन क्रेडाई भोपाल ने किया। इसमें इंदौर में 11 जुलाई को होने वाले मुख्य आयोजन के लिए क्रियान्वयन रणनीति, राज्य स्तर की भागीदारी और देशव्यापी प्रतिष्ठित डेवलपर्स से समन्वय करने पर चर्चा हुई।


बैठक में शहरी विकास विभाग से अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय शुक्ला, नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे, अतिरिक्त आयुक्त केएल मीना, टाउन प्लानिंग निदेशक श्रीकांत भानोत, हाउसिंग बोर्ड आयुक्त, जीएम मेट्रो रेल, वरिष्ठ नगर नियोजक अमित गजभिए, और विष्णु खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 


बैठक में इन पर चर्चा हुई

राज्य के महानगरों को झुग्गी मुक्त करने हेतु अफोर्डेबल हाउसिंग में निजी भागीदारी।

3000 से 15,000 रुपये ईएमआई वहन करने वाले निम्न-मध्यम आय वर्ग के आवासों के लिए निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन।

स्वच्छता, आदर्श AQI, और ग्रीन व सोशल स्पेस की प्राथमिकता।

रिडेवलपमेंट स्कीम में निजी डेवलपर्स की सहभागिता और आवश्यक नीतिगत सुधार।

ग्रोथ कॉन्क्लेव में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित डेवलपर्स को आमंत्रण हेतु रणनीति।



क्रेडाई ने क्या कहा

क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष मनोज मीक ने कहा कि भोपाल समेत मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख शहर अब रियल एस्टेट के पारंपरिक मॉडल से आगे बढ़कर टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड, क्लाइमेट-रेसिलिएंट और सोशल-इंक्लूसिव अर्बन स्पेस की ओर बढ़ रहे हैं। ‘ग्रोथ कॉनक्लेव 2025’ इसी दिशा में राज्य की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आज की बैठक अफोर्डेबल हाउसिंग, ग्रीन स्पेस, री-डेवलपमेंट और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसे मुद्दों पर जो साझा दृष्टिकोण उभरा है, वह आगे नीति निर्माण और धरातली क्रियान्वयन में नई ऊर्जा देगा।

मीक ने कहा कि हम शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस संवाद को प्राथमिकता दी। उन सभी क्रेडाई प्रतिनिधियों का भी आभार जो विभिन्न शहरों से आकर इस सामूहिक सोच में भागीदार बने। यह बैठक एक साझा संमृद्ध भविष्य की शुरुआत है।


किस-किस ने बैठक में की चर्चा

इस अहम बैठक में क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष मनोज मीक, सुनील गुप्ता, संजीव ठाकुर, प्रितपाल बिंद्रा, विपिन गोयल, अजय मोहगांवकर शामिल हुए। इनके अलावा जबलपुर से धीरज खरे, दीपक अग्रवाल शामिल हुए। उज्जैन से महेश पर्यानी और अंशुल गिरिया सम्मिलित हुए। उच्च अधिकारियों द्वारा क्रेडाई के सभी सुझावों पर गंभीर विचार कर समाधान का आश्वासन दिया गया। बैठक में शहरी विकास की पुस्तकों के माध्यम से सांस्कृतिक सत्कार किया गया, जिसकी सराहना की गई।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!