मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 23 जून को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सीएम डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन समारोह में आशीर्वाद देने और अक्टूबर माह में सीहोर में आयोजित होने वाले वृहद कृषि मेले में पधारने हेतु आमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री मोदी को आदिवासी बाहुल्य धार जिले में विकसित हो रहे पीएम मित्र पार्क, भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट और ग्वालियर में टेलीकॉम पार्क की स्थापना के प्रयासों से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर राज्य सरकार के प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यों, उपलब्धियों तथा नक्सल विरोधी अभियान की प्रगति से भी अवगत कराया।