मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 24 जून को वाराणसी में बाबा श्री विश्वनाथ जी और श्री काल भैरव के दर्शन किए। दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, नमः श्रीविश्वनाथाय देववन्द्यपदाय ते। काशीशेशावतारो मे देवदेव ह्युपादिश।। काशी में बाबा श्री विश्वनाथ जी के दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। देवाधिदेव महादेव सबका कल्याण करें। हर हर महादेव!
उन्होंने लिखा, ॐ कालभैरवाय नम: वाराणसी में श्री काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान काल भैरव से प्रार्थना है कि सभी प्रदेशवासियों एवं भक्तों को सुख-समृद्धि के आशीर्वाद से अभिसिंचित करें।
गौरतलब है कि, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद् की बैठक 24 जून को वाराणसी में पहली बार हो रही है। इस अहम बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए हैं।
मध्य क्षेत्रीय परिषद् की बैठक सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक वाराणसी के होटल ताज में होगी। बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा, विकास, स्वास्थ्य, प्रशासनिक समन्वय और राज्यों से जुड़े विशेष मुद्दों पर भी चर्चा होगी। बैठक में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य सचिव, नीति आयोग के प्रतिनिधि, अंतर्राज्यीय परिषद के सदस्यगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।