International Yoga Day 2025: आज भी इस तरह से योग करते हैं सीएम डॉ. मोहन यादव, क्या आपने देखा PHOTO?
0
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया। वे राजधानी भोपाल के अटल पथ पर आयोजित 'योग संगम' सामूहिक योग कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग को वैश्विक पटल पर एक नई पहचान मिली है। योग के माध्यम से मन शांत होता है और शांति से जीवन में संतोष आता है। योग केवल व्यक्तिगत साधना नहीं, बल्कि 'वसुधैव कुटुम्बकम्' — पूरे विश्व को एक परिवार मानने की भावना को भी सुदृढ़ करता है। सभी को योग दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'योग साधना भारत द्वारा विश्व को प्रदत्त अमूल्य एवं अद्भुत उपहार है। आज 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अवसर पर भोपाल में आयोजित "योग संगम" कार्यक्रम में सहभागिता कर विचार साझा किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में आयोजित समारोह में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने योग के माध्यम से न केवल विश्व को एक सूत्र में पिरोकर "एक विश्व, एक स्वास्थ्य" का संदेश दिया, अपितु "वसुधैव कुटुम्बकम्" के भाव को पुनः चरितार्थ किया।
Tags:

