चंद्रशेखर पर आरोप लगाने वाली रोहिणी कौन?

0

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ पर इंदौर की एक पीएचडी स्कॉलर ने आरोप लगाए हैं.इनका नाम डॉ.रोहिणी घावरी है. चंद्रशेखर पर आरोप लगाने के बाद वह इन दिनों सुर्खियों में हैं.चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ नगीना से सांसद हैं और भीम आर्मी के संस्थापक हैं.रोहिणी ने सोशल मीडिया और मीडिया इंटरव्यूज में दावा किया है कि चंद्रशेखर ने उनका और कई अन्य लड़कियों का शोषण किया है. साथ ही उन्होंने अपनी जान को खतरा होने की बात भी कही है और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. आइए जानते हैं कि रोहिणी घावरी कौन हैं, कहां से पढ़ाई की और उनकी बैकग्राउंड क्या है?

रोहिणी घावरी कौन हैं?

डॉ.रोहिणी घावरी एक पीएचडी स्कॉलर हैं,जो मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं.वह वाल्मीकि समुदाय से आती हैं.रोहिणी के पिता इंदौर के एक बीमा अस्‍पताल में काम करने वाले सफाई कर्मी की बेटी हैं.इसके बावजूद रोहिणी ने अपनी मेहनत और टैलेंट से ऊंचाइयां छुआ.2019 में रोहिणी हायर एजुकेशन के लिए स्विट्जरलैंड गई थीं.उन्‍होंने पीएचडी के लिए 1 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप हासिल की.एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पढाई के दौरान ही वह और चंद्रशेखर एक दूसरे के संपर्क में आए.वह पिछले पांच साल से वह स्विट्जरलैंड में जॉब कर रही हैं और एनजीओ भी चला रही हैं.

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!