CG News: बिलासपुर में भयानक ट्रेन हादसा, मृतकों के परिजनों को इतना मिलेगा मुआवजा

0


बिलासपुर। बिलासपुर जिले के लाल खदान स्टेशन के पास 4 नवंबर की शाम एक दर्दनाक रेल दुर्घटना हुई। इसमें कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा शाम करीब 4 बजे गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कोच एक-दूसरे पर चढ़ गए, जिससे कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। दर्जनभर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और घायलों को 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।


हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग, आरपीएफ और रेल प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बिलासपुर के सिविल अस्पताल और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। 

दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दर्दनाक और हृदयविदारक घटना है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम लगातार राहत कार्य में जुटी है और घायलों को हर संभव मदद प्रदान की जा रही है। रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और घायलों को 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। 


सांसद बघेल ने यह भी कहा कि दुर्घटना की जांच अवश्य होनी चाहिए और यदि किसी की लापरवाही पाई जाती है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।दुर्ग रेलवे स्टेशन में यात्रियों और परिजनों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। प्रशासन और पुलिस पूरी तत्परता से राहत कार्यों में जुटी हुई है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!