Kamaal Ka Bhopal: ‘कमाल का भोपाल’ को बीजेपी का समर्थन, क्रेडाई भोपाल प्रेसिडेंट ने की जिला अध्यक्ष रवींद्र यति से मुलाकात

0


*राजधानी के भविष्य को लेकर साझा प्रतिबद्धता

भोपाल। क्रेडाई (CONFEDERATION OF REAL ESTATE DEVELOPERS' ASSOCIATIONS OF INDIA) भोपाल के अध्यक्ष मनोज मीक ने 8 जुलाई को राजधानी भोपाल में बीजेपी के जिला अध्यक्ष रवीन्द्र यति से औपचारिक भेंट की। इस अवसर पर मीक ने ‘कमाल का भोपाल’ अभियान से संबंधित पुस्तकों की प्रतियां यति को सौंपी और अभियान की प्रगति से उन्हें अवगत कराया।

गौरतलब है कि, हाल ही में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित ‘प्रोफेशनल मीट’ के दौरान, भाजपा जिला संगठन ने ‘कमाल का भोपाल’ अभियान को पूर्ण राजनीतिक समर्थन देने का पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा था। आज की भेंट उस समर्थन के लिए आभार प्रकट करने और आगामी योजनाओं पर समन्वय हेतु हुई।


जिला अध्यक्ष रवीन्द्र यति ने राजधानी के नागरिकों की आकांक्षाओं, युवाओं के भविष्य और भोपाल को एआई-लाइटहाउस और लॉजिस्टिक सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में चल रहे अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘कमाल का भोपाल’ अभियान राजधानी की सकारात्मक ब्रांडिंग के साथ-साथ उसका खोया हुआ नेतृत्व दिलाने की ऐतिहासिक पहल है। यह राजधानी की आकांक्षाओं से जुड़ा प्रेरक अभियान है, जिसमें हम पूरी निष्ठा से साथ हैं।'


दूसरी ओर, क्रेडाई भोपाल अध्यक्ष मनोज मीक ने कहा, 'यह अभियान एकजुट प्रयासों की मांग करता है। राजनीतिक, प्रशासनिक और नागरिक सहभागिता ही भोपाल को वैश्विक पहचान दिला सकती है। भाजपा का यह समर्थन हमारे लिए संबल और दिशा दोनों है। राजनीतिक समर्थन से यह अभियान अब राजधानी का जन-अभियान बनने की ओर बढ़ चला है।'


यह संवाद सिर्फ भेंट तक सीमित नहीं रहा इसमें ‘एमपी ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025’ के पूर्व आयोजन, आमंत्रित डेलीगेशन और राज्य सरकार के साथ प्रस्तावित नीति संवाद पर भी विमर्श हुआ। ‘कमाल का भोपाल’ अब एक साझा अभियान बन चुका है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!