Megh Malhar 2K25: मेघ मलहार में जमकर झूमे स्टूडेंट्स, टैलेंट से बांधा समां, देखें PHOTOS

0


भोपाल। आईईएस यूनिवर्सिटी एवं आईईएस कॉलेज ऑफ टेक्नॉलजी द्वारा मानसून सीजन को सेलिब्रेट करने के लिए छात्रों के लिए 5 दिवसीय मेघ मलहार 2K25 का आयोजन आईईएस कॅम्पस में किया गया। मेघ मलहार 2K25 का शुभारंभ डॉ. (प्रो.) सुनीता सिंह, प्रो चान्सलर, आईईएस यूनिवर्सिटी, भोपाल मुख्य आतिथि द्वारा दीप प्रजावलन किया गया। आईईएस यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित 5 दिवसीय मेघ मलहार 2K25 में छात्रों के लिए सेल्फ डिफेंस, डांस, अंताक्षरी, फैशन वॉक, फूड ज़ोन  नुक्कड़ नाटक, रंगोली, मड कबड्डी आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। 


मलहार 2K25 ने छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभा दिखाई। छात्रों ने ना केवल  डांस में पर सेल्फ डिफेन्स फैशन वॉक, फूड ज़ोन  में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया वही डांस प्रतियोगिता में क्लासिकल डांस के साथ हिप-हॉप स्वैग दिखा के दर्शकों को झूमे पर विवास कर दिया।

5 दिवसीय मेघ मलहार 2K25 के अंत में श्री देवंश सिंह, सीईओ, आईईएस यूनिवर्सिटी द्वारा सभी प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओ को ट्रॉफी, मेडल एवं सभी को सर्टिफिकेट प्रदान किए साथ ही बताया के मेघ मलहार 2K25 प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों की प्रतिभा एवं उनके होसले को निखारे के लिए राखी गई थी।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!