छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 24 जून को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे। उन्होंने यहां बाबा श्री विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन किए। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, वन्दे तं माधवं देवं यः काशीं चाधितिष्ठति ॥ सनातन संस्कृति, अध्यात्म और भारत की प्राचीन विरासत से सुसज्जित उत्तर प्रदेश की पुण्यभूमि काशी में, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी एवं कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप जी के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन और पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त किया।
उन्होंने लिखा, इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर एवं भव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी भ्रमण किया। बाबा विश्वनाथ से प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। हर हर महादेव!
गौरतलब है कि, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद् की बैठक 24 जून को वाराणसी में पहली बार हो रही है। इस अहम बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए हैं।
मध्य क्षेत्रीय परिषद् की बैठक सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक वाराणसी के होटल ताज में होगी। बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा, विकास, स्वास्थ्य, प्रशासनिक समन्वय और राज्यों से जुड़े विशेष मुद्दों पर भी चर्चा होगी। बैठक में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य सचिव, नीति आयोग के प्रतिनिधि, अंतर्राज्यीय परिषद के सदस्यगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।