गुना में दिल दहला देने वाला हादसा, सीएम डॉ. मोहन यादव ने की 4-4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

0


मध्यप्रदेश के गुना जिले में 24 जून को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां के धरनावदा गांव में 5 लोगों की कुएं में उतरने से मौत हो गई। पूरे गांव में मातम पसर गया। इस हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। 

घटना गुना जिले की राघौगढ़ तहसील में हुई। इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शोकग्रस्त परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मृतकों के निकटतम परिजन को राज्य शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि दिवंगत की आत्माओं को शांति और परिजन को यह असहनीय कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि एक कुएं में गाय को बचाने के प्रयास में दम घुटने से पांच व्यक्तियों की असामयिक मृत्यु हुई है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!